बंद करे

जिला पंचायत

राज्य सरकार ने पंचायत राज संस्थाओं के दिन प्रतिदिन बढती हुई गतिविधियों एवं दायित्वों को दृष्टिगत रखते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधीन स्वतंत्र पंचायत राज संचालनालय के गठन का निर्णय दिनांक 06 दिसंबर 2007 को लिया। यह संचालनालय 1 अप्रैल 2008 से कार्यरत है। आयुक्त पंचायती राज के प्रशासकीय नियंत्रण में जिला स्तर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यरत है। इनके अधीन पंचायत प्रकोष्ठ अधिकारी कार्यरत है। विकासखण्ड स्तर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत सचिव कार्यरत है। पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा ग्राम पंचायतो की संख्या (827) रीवा जिले में हैं|

नाम पद सम्पर्क सूत्र ईमेल आईडी
श्री स्वपनिल वानखेड़े मुख्य कार्यपालन अधिकारी 07662-252607 ceozprew[at]mp[dot]gov[dot]in
चन्द्र भूषण मिश्रा अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी 07662-252607 ceozprew[at]mp[dot]gov[dot]in