हवाई मार्ग द्वारा
रीवा में कोई हवाई अड्डा नहीं है। निकटतम हवाई अड्डे खजुराहो, इलाहाबाद हवाई अड्डे, जबलपुर और वाराणसी में हैं।
रेल मार्ग द्वारा
रीवा पश्चिम-मध्य रेलवे जोन में आता है। रीवा रेलवे स्टेशन 50 किलोमीटर सतना-रीवा शाखा लाइन के माध्यम से सतना से जुड़ा हुआ है। इस क्षेत्र का डी.आर.एम. जबलपुर में स्थित है। रीवा का रेलवे कोड रीवा-रीवा है।
सड़क मार्ग के द्वारा
रीवा अच्छी तरह से सड़कों से जुड़ा हुआ है। स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे शहर से गुजरते हैं। अन्य शहरों से बसें रीवा शहर में आती हैं। शहर से होकर जाने वाले राजमार्ग एनएच 7, एनएच 27, एनएच 35 और एनएच 75 हैं।