• Social Media Links
  • Site Map
  • Accessibility Links
  • हिन्दी
Close

विद्युत

Type:  
प्राकृतिक
सोलर प्लांट गुढ़ रीवा

रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर मध्य प्रदेश के रीवा जिले की गुढ़ तहसील में 1,590 एकड़ (6.4 वर्ग किलोमीटर) के क्षेत्र में फैला एक परिचालन सौर पार्क है। परियोजना को जुलाई 2018 में 750 मेगावाट क्षमता के साथ चालू किया गया था |

परियोजना की कार्यान्वयन एजेंसी रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड, मध्य प्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड और सौर ऊर्जा निगम के बीच एक संयुक्त उद्यम है।

परियोजना के विशिष्ट बिंदु

सौर परियोजनाओं हेतु तत्समय की न्यूनतम टैरिफ रीवा सौर परियोजना से प्राप्त :प्रथम वर्ष हेतु 2.97 प्रति यूनिट (बिना Viability Gap Funding)

परियोजना हेतु आबंटित राजस्व भूमि : 1255.68 हेक्टेयर

प्रदेश सरकार की ‘आपसी सहमति नीति’ अंतर्गत क्रय की गयी निजी भूमि: 300 हेक्टेयर

विकासकों से रजिस्ट्रेशन के रूप में राज्य को प्राप्त राशि : रू 7.5 करोड़

परियोजना के अन्य बिंदु

1) 20 अंतर्राष्टीय व राष्ट्रीय कंपनियों द्वारा पारदर्शी निविदा प्रक्रिया में सहभागिता

2) राज्य ROMS के बिना व्यय के 220/400 kV सब-स्टेशन का निर्माण

3) राष्ट्रीय स्तर पर परियोजना अनुबंधों को एक मॉडल के रूप में नवीन एवम नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मान्यता

4) परियोजना से सालाना 15.4 लाख टन की Co, रुकावट, जो 2.6 करोड़ पेड़ों के रोपण के बराबर

5) रीवा सौर परियोजना प्रधान मंत्री की “बुक ऑफ इनोवेशन के लिए नामकित

6)विश्व बैंक और सीटीएफ ऋण के साथ प्रथम परियोजना Transaction संरचना के लिए विश्व बैंक से “प्रेजिडेंट पुरस्कार” प्राप्त