गोविन्दगढ़ पैलेस और तालाब
दिशामहाराजा रीवा की ग्रीष्मकालीन राजधानी गोविंदगढ़, मध्य प्रदेश, भारत में रीवा से लगभग 18 किमी दूर है। रीवा, लगभग 13,000 वर्ग मीटर के क्षेत्र के साथ, बागेलखंड एजेंसी में सबसे बड़ी रियासत थी और मध्य भारत एजेंसी में दूसरी सबसे बड़ी थी। बघेलखंड के लिए ब्रिटिश राजनीतिक एजेंट पूर्व भारतीय रेलवे के सतना में रहते थे। बघेलखंड एजेंसी को 1933 में भंग कर दिया गया और रीवा को इंदौर रेजीडेंसी के अधिकार में रखा गया।
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
हवाई मार्ग द्वारा
इस स्थान पर जाने के लिए प्रयागराज हवाई अड्डा सबसे निकट है
रेल मार्ग द्वारा
गोविंदगढ़ पैलेस और झील रीवा रेलवे स्टेशन से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर है।
सड़क मार्ग के द्वारा
दूसरे शहरों से सड़क मार्ग से दूरी इलाहाबाद से सड़क मार्ग से 140 किमी, खजराहो से सड़क मार्ग से 165 कि.मी. सतना से सड़क मार्ग से 50 कि.मी. बांधव गढ़ राष्ट्रीय उद्यान से 120 किमी, जबलपुर से सड़क मार्ग से 230 किमी, चित्रकूट से सड़क मार्ग से 150 कि.मी.