आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम पड़री पंचायत में संपन्न – 6 की मौके पर मंजूर हुई पेंशन
आम जनता के आवेदन पत्रों का समय सीमा में निराकरण किया जायेगा – कलेक्टर
————————————————————————–
आम जनता को मौके पर शासन की योजनाओं का लाभ देने तथा जन समस्याओं के निराकरण के लिए रीवा जिले के सिरमौर विकासखण्ड में पड़री ग्राम पंचायत में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें आम जनता से प्राप्त 102 आवेदन पत्रों पर मौके में कार्यवाही की गई। शिविर में 6 पात्र हितग्राहियों की पेंशन मौके पर ही मंजूर कर आदेश की प्रति प्रदान की गई। शिविर का शुभारंभ कलेक्टर ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशा के अनुसार आम जनता की समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के लिए यह आयोजन किया गया है। इस शिविर में आम जनता से प्राप्त प्रत्येक आवेदन पत्र पर संबंधित अधिकारी समय-सीमा में कार्यवाही करके उचित निराकरण करेंगे। शासन की योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने तथा इनका लाभ लेने के लिए अब जनता को भटकना नहीं पड़ेगा। शिविर में प्राप्त व्यक्तिगत तथा सामूहिक सभी आवेदन पत्रों का समुचित निराकरण किया जायेगा।
कलेक्टर ने कहा कि आम जनता शासन की योजनओं का लाभ उठाने के लिए आगे आये। सभी को पात्रता के अनुसार योजनाओं का लाभ मिलेगा। जिले में शिक्षा की गुणवत्ता का सुधार करने के लिए निरीक्षण दलों द्वारा सभी स्कूलों का निरीक्षण किया जा रहा है। शिक्षकों की डायरी, लेसन प्लान तथा बच्चों को दिये गये होमवर्क की भी निगरानी की जा रही है। सभी अभिभावक पालक शिक्षक संघ की बैठक में शामिल होकर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने में योगदान दें। लापरवाह प्राचार्यों तथा शिक्षकों पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। अच्छे कार्य करने वाले शिक्षकों को स्वतंत्रता दिवस में सम्मानित किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली से खाद्यान्न वितरण की नई व्यवस्था लागू हो गई है। इसके लागू होने से राशन कार्डधारी किसी भी उचित मूल्य दुकान से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं। नई प्रणाली के द्वारा खाद्यान्न के उठाव, वितरण, दुकानों के खुलने आदि की ई निगरानी से समीक्षा की जायेगी। कलेक्टर ने कहा कि भूमि के सीमांकन तथा बंटवारे के प्रकरण तय समय सीमा में निराकृत करें। उन्होंने हाई स्कूल भवन परिसर का दो दिवस में सीमांकन कराने के निर्देश दिए।